https://kumharekta.com/wp-content/uploads/2025/12/IMG-20251201-WA0029.jpg

December 2, 2025

November 29, 2025

साथियो राम राम : जैसा कि आप सभी को पता है कि यह साइट समाज को एक मंच पर लाने की मुहिम है : अतः आप सभी से अनुरोध है कि इसमें अपलोड के लिए आपके परिवारिक डाटा की जरूरत है तो कृपया अपना डाटा मुझे भेजे w न 9772 339920

November 7, 2025

November 4, 2025

November 1, 2025

🌸 !! *जय माँ श्री श्रीयादे* !! 🌸प्रिय समाज बंधुओ,आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि दिनांक 12 अक्टूबर, रविवार, समय प्रातः 9:15 बजेश्रीयादे माता मंदिर एवं कुम्हार समाज धर्मशाला, पल्लू में एक महत्वपूर्ण समाज सभा का आयोजन किया जा रहा है।इस बैठक में उपस्थित सभी समाज बंधु श्री श्रीयादे माता मंदिर एवं कुम्हार समाज संस्था के लिएयोग्य अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सर्व समाज बन्धु मिलकर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी को बनायेंगे। आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि इस सूचना को अधिक से अधिक समाजजनों तक पहुँचाएँऔर उन्हें इस महत्वपूर्ण सभा में शामिल होने हेतु प्रेरित करें। नियुक्त प्रभारीश्री चुन्नीलाल जी मोरवाल (करड़ू) एवं श्री सतपाल जी हरखिया (सूरतगढ़) द्वारा नई कार्यकारिणी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। अध्यक्ष निम्न आधारों में से किसी एक के अनुसार मान्य होगा —👉 सर्वसम्मति से (पहल) 👉 उपस्थित आजीवन सदस्यों सेअतः आप सभी समाज बंधु निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मेंअपने अन्य समाजजनों सहित धर्मशाला, पल्लू में पधारने की कृपा करें।📌 नोट – रात्रि विश्राम हेतु उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।धन्यवाद।🙏🙏

October 11, 2025